अभिभावकों ने जताई चिंता, सरकार से शीघ्र पद भरने की मांग।
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – उपमंडल अर्की की दूरदराज पंचायत बेरल स्थित राजकीय उच्च पाठशाला बेरल इस समय शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रही है। विद्यालय में इस समय मात्र एक टीजीटी, एक शास्त्री और एक डीएम कार्यरत हैं, जबकि कुल छह पद रिक्त चल रहे हैं।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अनुसार, सरकार द्वारा बीच सत्र में अध्यापकों के स्थानांतरण न करने के दावे पूरी तरह खोखले साबित हो रहे हैं। विद्यालय से टीजीटी (नॉन मेडिकल) का स्थानांतरण 18 सितंबर को और टीजीटी (एम) का स्थानांतरण 28 अक्तूबर को किया गया, जिससे विद्यालय में शिक्षण कार्य पर गहरा प्रभाव पड़ा है।

वर्तमान में विद्यालय में मुख्याध्यापक, टीजीटी (नॉन मेडिकल), टीजीटी (एम), टीजीटी (आर्ट्स), एलटी और पीईटी के पद लंबे समय से खाली हैं। गणित और विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों की कक्षाएं भी प्रभावित हो रही हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है।

अभिभावकों और ग्रामवासियों ने सरकार से मांग की है कि वार्षिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए, ताकि छात्रों का भविष्य प्रभावित न हो।



