ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्जुन खेल मैदान कोटली (शालाघाट) में शान ए अर्की धर्मपाल ठाकुर मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता संस्करण तीन का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर समाजसेवी राजेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वही कबड्डी कोच बलदेव कुमार विशेष अतिथि रहे।

आयोजन कमेटी की ओर दोनों अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्यतिथि राजेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व में विधायक रहे स्वर्गीय धर्मपाल ठाकुर की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाना सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं को एक मंच मिलता है। जहां पर वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है। उन्होंने कहा कि खेल के जरिये जहाँ अनुशासन देखने को मिलता है, वहीं काफी कुछ सीखने को मिलता है।

उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का भी आह्वाहन किया। इस मौके पर उन्होंने अपनी ओर से आयोजक समिति को 5100 रुपए की राशि भेंट की। रविवार को खेले दूसरे दौर के मुकाबलों में बनिया देवी ने कोठी जमोगी ,सहारा इलेवन (समोग) ने चम्यावल व सूरजपुर ने पंजल को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस मौके पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष संजय ठाकुर, सचिव भीम सिंह ठाकुर,कोषाध्यक्ष रमन कंवर,प्रवीण,सुमित,पवन,संतोष,राज,मनु,अमित,विक्कू,बबलू सहित अन्य उपस्थित रहे।



