ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की के विधायक संजय अवस्थी 03 नवंबर, 2025 को अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं।

संजय अवस्थी 03 नवंबर, 2025 को प्रातः 11.00 बजे अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बातल में सैनिक सामुदायिक भवन के प्रथम तल की आधारशिला रखेंगे।
विधायक तदोपरांत जब समस्याएं भी सुनेंगे
संजय अवस्थी दिन में 12.30 बजे के उपरांत लोक निर्माण विभाग के अर्की स्थित विश्राम गृह में भी जन समस्याएं सुनेंगे।




