ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- राष्ट्रीय राजमार्ग-205 पर मधुबन (दानोघाट) के समीप बीते कल एक सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। पुलिस थाना दाड़लाघाट में यह मामला निती जोशी पत्नी गौरव जोशी निवासी जोशी फर्नीचर एंड इंटीरियर वर्क्स, दियोरी घाट, ठियोग के बयान पर दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, निती जोशी अपने पति और बच्चों के साथ कार (नंबर HP-09B-0451) में ठियोग से वैष्णो देवी की ओर जा रही थीं। जब वाहन मधुबन के पास पहुंचा, तो बिलासपुर की ओर से आ रही बुलेट मोटरसाइकिल (नंबर PB-08EM-070) के चालक ने गलत दिशा और तेज रफ्तार में लापरवाहीपूर्वक आते हुए कार को सीधी टक्कर मार दी।

दुर्घटना में बाइक चालक और उसके साथ बैठा एक अन्य युवक घायल हो गए। जांच में बाइक चालक की पहचान मनप्रीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह, निवासी गांव बोलीना, डाकघर बोलीना डोबा, जिला जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, हादसा मोटरसाइकिल चालक द्वारा अपनी बाइक को गलत दिशा में तेज रफ्तारी और लापरवाही से चलाने के कारण हुआ।
डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



