ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्यातिथि पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम गान से हुआ। स्वयंसेवियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और जीवन में सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य श्याम लाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वयंसेवियों से शिविर के अनुभवों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष छोटू राम, सदस्य विनोद कुमार, राज कुमार, समाजसेवी धर्मपाल, कमल शर्मा, जीत राम और महेन्द्र कुमार सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने सामाजिक कार्यों, स्वच्छता अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज सेवा का संदेश दिया।


