ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज – उपमंडल अर्की के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ शनिवार को विद्यालय प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ओम प्रकाश शर्मा, सेवानिवृत्त प्रवक्ता राजनीतिशास्त्र, द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य विजय चंदेल ने की।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में सेवा, अनुशासन और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करती है। उन्होंने स्वयंसेवकों से शिविर के उद्देश्यों को समझते हुए पूरे उत्साह और निष्ठा के साथ भाग लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस गीत से हुई। इसके बाद स्वयंसेवकों ने स्वच्छता की शपथ ली और विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी संतोष ठाकुर ने किया।

उन्होंने बताया कि यह शिविर 1 से 7 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विद्यालय के 50 छात्र भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ और छात्र उपस्थित रहे।



