ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की में चल रहा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्यातिथि लक्ष्य शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रेम लाल गुप्ता रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या वीना गुप्ता ने की।

डॉ. गुप्ता ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य युवाओं में सेवा, अनुशासन, सहयोग और समर्पण की भावना विकसित करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्व, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का निर्माण करते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि स्वयंसेवी शिविर से मिली सीख को जीवन में अपनाएं और समाज में स्वच्छता, साक्षरता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाएं।

कार्यक्रम प्रभारी मीना चौहान ने शिविर की सात दिवसीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन प्रार्थना, व्यायाम और प्रेरक विचारों से दिनचर्या आरंभ होती थी। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर व नगर के वार्ड नंबर दो और सात में सफाई अभियान चलाया। साथ ही पेयजल स्रोतों व धार्मिक स्थलों की स्वच्छता सुनिश्चित की गई।

उन्होंने बताया कि शिविर में पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति, स्वास्थ्य जागरूकता, जल संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त भारत जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। समापन अवसर पर स्वयंसेवियों ने पहाड़ी और पंजाबी लोकनृत्यों सहित देशभक्ति गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।

इस अवसर पर लक्ष्य शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रेम लाल गुप्ता, लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या कुसुम गुप्ता, लक्ष्य पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या वीना गुप्ता सहित विद्यालय स्टाफ और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


