ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में आयोजित 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन संयुक्त निदेशक और राज्य संयोजक डॉ. जगदीश नेगी और जिला समन्वयक डी आर भट्टी ने शिविर का दौरा किया।

विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य अजय शर्मा, एनएसएस प्रभारी कामेश्वर वर्मा, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर सुनीता ठाकुर, समस्त स्टाफ एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
डॉ. नेगी ने एनएसएस के वास्तविक उद्देश्य के बारे में बताते हुए छात्रों को सामाजिक सहयोग के लिए प्रेरित किया। जिला समन्वयक डी आर भट्टी ने छात्रों को जीवन में सामाजिक मूल्यों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर हिंदी प्रवक्ता सुनीता ठाकुर ने राज्य व जिला संयोजकों का छात्रों को एनएसएस की अंतर्निहित भावना से अवगत कराने के लिए आभार व्यक्त किया।
नशा निवारण समिति के प्रभारी अंग्रेजी प्रवक्ता पुष्पेंद्र कौशिक ने बताया कि इस अवसर पर तम्बाकू व नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया गया और छात्रों ने नशे के खिलाफ शपथ ली। शिविर में छात्रों ने रैली और नारा लेखन प्रतियोगिता में भी भाग लिया, जिससे समाज में तम्बाकू व नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया जा सके।

प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने कहा कि एनएसएस शिविर हमारे छात्रों के लिए एक अनमोल अनुभव है, जो उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदार और संवेदनशील बनाता है। उन्होंने डॉ. जगदीश नेगी और डी आर भट्टी का विद्यालय में एन एस एस शिविर का निरीक्षण करने के लिए व विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए आभार व्यक्त किया ।


