बथालंग विद्यालय में आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन मासिक अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज –  उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन के मासिक अभियान के तहत पूरे अक्तूबर माह में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों में आपदाओं के प्रति जागरूकता और त्वरित बचाव कौशल विकसित करना रहा।


विद्यालय के मीडिया प्रभारी कमल गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान की शुरुआत 6 अक्तूबर को प्रभारी चमनलाल ( प्रवक्ता वाणिज्य) द्वारा की गई। उन्होंने आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी देते हुए मासिक कार्य योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके उपरांत टीजीटी आर्ट्स पूजा ठाकुर ने विद्यार्थियों को आपदाओं के विभिन्न प्रकारों की जानकारी दी।


8 अक्तूबर को कल्पना सदन की छात्रा ने प्रार्थना सभा में आपदा के मुख्य कारणों पर भाषण प्रस्तुत किया। 13 अक्तूबर को विद्यालय में आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने पोस्टर निर्माण और नारा लेखन के माध्यम से आपदा प्रबंधन के उपायों को प्रदर्शित किया। इस दौरान चमनलाल ने समसामयिक घटनाओं के संदर्भ में आपदा जागरूकता की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की।


16 अक्तूबर को शिवाजी सदन की छात्रा ने बादल फटने विषय पर भाषण प्रस्तुत किया। वहीं शनिवार को बैग फ्री डे के अवसर पर विशेष आपदा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अग्निशमन विभाग से कुलदीप कुमार (लीडिंग फायरमैन), किशोरी लाल (चालक) तथा गृह रक्षा विभाग से प्लाटून कमांडर यशपाल और हवलदार बालक राम विशेष रूप से उपस्थित रहे।


अतिथि विशेषज्ञों ने छात्रों को तात्कालिक राहत एवं बचाव कार्यों का प्रायोगिक प्रदर्शन करवाया। कुलदीप कुमार ने आग लगने के कारणों और उससे निपटने के उपकरणों के प्रयोग की जानकारी दी, जबकि प्लाटून कमांडर यशपाल ने भूकंप, आगजनी और सड़क दुर्घटनाओं के दौरान बचाव के व्यावहारिक तरीके बताए।


प्रधानाचार्या उपासना सूद ने सभी आमंत्रित अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा के समय त्वरित कार्रवाई और आत्मसुरक्षा की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों से ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर केंद्र प्राथमिक विद्यालय के बच्चे और मुख्याध्यापिका दुर्गेश बिष्ट ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page