ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : अर्की–मांजू सडक़ मार्ग पर तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत खण्ड़ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुक्ता रस्तोगी के मार्गदर्शन में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह अभियान 9 अक्टूबर से 8 दिसंबर तक चलेगा और इसका उद्देश्य युवाओं और समाज के सभी वर्गों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराना तथा तंबाकू मुक्त समाज का निर्माण करना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अर्की के उपाध्यक्ष पदम देव कौशल ने की। उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह परिवार और समाज पर भी बुरा प्रभाव डालता है। उन्होंने सभी से संकल्प लेने की अपील की कि वे स्वयं तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे।

एचआईवी काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सर्विसेज, सिविल हॉस्पिटल अर्की, जिला सोलन के डॉ. विजय कुमार शांडिल ने तंबाकू के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीड़ी, सिगरेट, खैनी, गुटखा या हुक्का किसी भी रूप में हानिकारक हैं। इसके सेवन से फेफड़ों और मुंह का कैंसर, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और श्वसन संबंधी बीमारियां हो सकती हैं। डॉ. शांडिल ने तंबाकू नियंत्रण कानून (COTPA Act, 2003) की जानकारी देते हुए बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान दंडनीय है और 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचना प्रतिबंधित है।

कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों ने तंबाकू त्याग की शपथ ली। यह पहल स्वास्थ्य और नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

