ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : पीएमश्री एससीवीटी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की की छठी से ग्यारहवीं कक्षा तक की 199छात्राएं पीएमश्री योजना के अंतर्गत दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर आनंदपुर साहिब के लिए रवाना हुईं।

जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या विमला वर्मा ने बताया कि इस भ्रमण में छात्राओं के साथ 16 अध्यापक व अध्यापिकाएं साथ रहेंगी। छात्राएं पहले दिन शुक्रवार को विरासत-ए-खालसा संग्रहालय और आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा का भ्रमण करेंगी। इसके साथ ही अगले दिन शनिवार को वे स्थानीय स्कूलों का दौरा कर वहां की शिक्षण पद्धति और गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करेंगी।

इस दो दिवसीय शैक्षणिक यात्रा में शिक्षिकाएं कल्पना सिंह, प्रेमलता, आशा और शिवानी ठाकुर सहित अन्य शिक्षक उपस्थित उपस्थित रहेंगे।

प्रधानाचार्या विमला वर्मा ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण छात्राओं के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ उन्हें नई सीख और अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करते हैं।




