ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज: बघाट बैंक सोलन से करोड़ों रुपये का ऋण लेकर अदायगी में विफल रहे खेम लाल निवासी सपरून, पॉवर हाउस रोड, सोलन को पुलिस चौकी सपरून की टीम ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई संग्राहक सहायक पंजीयक सहकारी सभाएँ सोलन के न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के तहत की गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेम लाल ने बघाट बैंक सोलन से व्यापारिक कार्यों के लिए ऋण लिया था, लेकिन तय अवधि में ऋण राशि वापस नहीं की। इस पर बैंक ने उसे बकायेदार घोषित किया। बैंक के अनुसार, खेम लाल पर ब्याज सहित कुल देनदारी 2 करोड़ 10 लाख 65 हजार 893 रुपये बनती है।

ऋण की राशि न चुकाने पर सहायक पंजीयक सहकारी सभाएँ सोलन के न्यायालय में उसके विरुद्ध वसूली का मामला चल रहा था। कई बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद खेम लाल अदालत में पेश नहीं हुआ। इसके चलते न्यायालय ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

गिरफ्तारी वारंट की अनुपालना करते हुए पुलिस चौकी सपरून की टीम ने आज आरोपी खेम लाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने की है।

