ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत पलोग के अंतर्गत नेहरू युवक मंडल मांजू के सदस्यों ने सचिव सचिन चौहान के नेतृत्व में गांव में स्वच्छता अभियान चलाया।

इस दौरान पूर्व प्रधान योगेश चौहान व पूर्व उपप्रधान वेद प्रकाश चौहान ने भी युवाओं के साथ मिलकर सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने मिलकर देवस्थान स्थल में बरसात के कारण उगी घास व कंटीली झाड़ियों को काटा, गांव के रास्तों व नालियों की सफाई की और ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। युवाओं ने लोगों से अपील की कि कूड़ा हमेशा कूड़ेदान में डालें और इधर-उधर न फेंकें।

पूर्व प्रधान योगेश चौहान ने युवाओं की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान न केवल गांव को स्वच्छ रखने में मदद करते हैं, बल्कि युवाओं में आपसी सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत करते हैं। वहीं पूर्व उपप्रधान वेद प्रकाश चौहान ने कहा कि गांव के विकास में युवाओं की भागीदारी प्रेरणादायक है और ऐसे प्रयासों से सकारात्मक संदेश जाता है।

युवाओं ने आगे भी इस तरह के स्वच्छता अभियानों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस दौरान हितेश चौहान, विनय, संदीप सिंह, तुशांत चौहान, वेद प्रकाश, मनु, लक्की, चमनलाल, मनोज कुमार, सौरभ सहित अन्य युवा उपस्थित रहे।


