ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – ग्राम पंचायत बातल में 2 अक्तूबर को सम्पन्न हुए दो दिवसीय ऐतिहासिक दशहरा उत्सव में अधिवक्ता एवं समाजसेवी भूपेंद्र शर्मा द्वारा 5100 रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। शर्मा किसी कारणवश इस उत्सव में उपस्थित नहीं हो सके थे।

उनके इस योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत बातल की प्रधान उर्मिल शर्मा ने आज अधिवक्ता भूपेंद्र शर्मा के निवास पर जाकर उन्हें शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

दशहरा मेला आयोजन समिति बातल ने भूपेंद्र शर्मा के सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि समाजहित में सदैव सक्रिय रहने वाले ऐसे व्यक्तित्व क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत हैं।


