ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज— राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा खंड धुंदन और अर्की की कार्यकारिणी बैठकों में नई कंपलेक्स प्रणाली के विरोध में संयुक्त रूप से रोष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।

शिक्षा खंड धुंदन की बैठक खंड प्रधान नरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में तथा शिक्षा खंड अर्की की बैठक खंड प्रधान योगेश वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। दोनों बैठकों में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि योग्य शिक्षा सचिव, हिमाचल प्रदेश द्वारा 23 सितंबर 2025 को जारी नई कंपलेक्स प्रणाली संबंधी अधिसूचना का विरोध किया जाएगा।

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि यह अधिसूचना प्राथमिक शिक्षा और प्राथमिक शिक्षकों के हितों के प्रतिकूल है। इसी के विरोध में दोनों खंडों के सभी प्राथमिक शिक्षक 5 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे शहीद विजयंत थापर चौक अर्की में एकत्र होंगे। वहां से रोष रैली के माध्यम से उपमंडल कार्यालय अर्की तक पहुंचेंगे और दोपहर 2 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से रोष प्रदर्शन करेंगे।

प्रदर्शन के उपरांत एसडीएम अर्की के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा। संघ की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि यह प्रदर्शन पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण रहेगा। स्थानीय नागरिकों और यातायात व्यवस्था को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। संघ प्रशासन और पुलिस को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा और इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा भी रखता है।
इस अवसर पर धुंदन खंड के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा,महासचिव ज्ञान ठाकुर, अर्की खंड के अध्यक्ष योगेश वर्मा, महासचिव विनय भार्गव सहित संघ के सभी पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहेंगे।



