ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की–मांजू–रौड़ी सड़क मार्ग पिछले तीन हफ्तों से मांजू से आगे हुए भूस्खलन के कारण ठप पड़ी हुई है। इस मार्ग पर लगातार हुए भूस्खलन से बड़ी गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी है और केवल छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए यह सड़क मार्ग खुला है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क को बहाल करने के प्रयास तो किए जा रहे हैं, लेकिन कार्य की धीमी गति से ग्रामीणों का धैर्य अब जवाब देने लगा है।

यह सड़क न केवल खनलग पंचायत को भी जोड़ती है बल्कि यही मार्ग शिमला ग्रामीण होते हुए शिमला मुख्यालय और सोलन मुख्यालय के लिए वाया ममलीग भी जाता है। ऐसे में इस सड़क का अवरुद्ध होना सैंकड़ो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
रौड़ी गांव से रोजाना सुबह 7:45 बजे अर्की के लिए बस चलती है, जिसमें छात्र, कर्मचारी और स्थानीय लोग अपने दैनिक कार्यों के लिए सफर करते हैं। इसके अतिरिक्त दोपहर 1 बजे और शाम 5 बजे भी बस सेवा उपलब्ध रहती है। लेकिन मार्ग पर बड़ी गाड़ियों की आवाजाही न होने के कारण लोग अब मायूस और आक्रोशित हो चुके हैं।

ग्रामीण विजय चौहान,लेखराज शर्मा दिनेश चौहान,जगत राम वर्मा, सुंदर चौहान,भरत राम ,गुरदयाल सिंह वार्ड मेंबर वार्ड रौडी़ , भजन दास, बेलीराम, दयाराम , बाबूराम ,अमर सिंह चौहान, हरीश चौहान, भीम सिंह चौहान ,ज्ञान सिंह चौहान अजय चौहान सहित अन्य लोगों ने कहा कि विभागीय अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं कि सड़क दो-तीन दिन में बहाल कर दी जाएगी, लेकिन तीन हफ्तों से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है। उन्होंने विभाग से तत्काल प्रभाव से सड़क मार्ग को खोलने की मांग की है, अन्यथा आंदोलन का रुख अपनाने की चेतावनी दी है।



