ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत पलोग के माँजू गांव के लिए शिमला से चलने वाली रात्रि बस सेवा पिछले कुछ महीनों से नियमित नहीं आ रही है। हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला-3 की यह बस लगभग 33 वर्षों से निर्बाध रूप से चल रही है और ग्राम पंचायत रोहांज-जलाना, पलोग और खनलग के सैकड़ों ग्रामीणों के लिए रात का एकमात्र साधन रही है। लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण बस अब केवल बीच-बीच में ही उपलब्ध हो रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि बस न मिलने से उन्हें प्रतिदिन भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार यात्रियों को महंगी टैक्सी लेनी पड़ती है या कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। ग्रामीणों में इस अनियमित बस सेवा को लेकर गहरा असंतोष और आक्रोश है।

ग्रामीणों ने कहा कि बस में केवल इन पंचायतों के लोग ही सफर नहीं करते थे, बल्कि अर्की–शिमला मार्ग पर भी बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन इस बस पर निर्भर थे। बस की अनियमितता से उनकी दैनिक आवाजाही प्रभावित हो रही है।

विभाग पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क मार्ग ठीक होने के बावजूद बस सेवा को अनियमित रखना समझ से परे है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बस सेवा नियमित नहीं हुई, तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
बॉक्स में:
आरएम शिमला-3 पंकज ठाकुर का कहना है कि कुछ बसों के रूट की पासिंग के कारण सेवा में बाधा आई थी। समस्या का समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा।


