ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज: खण्ड चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर मुक्ता रस्तोगी के नेतृत्व में राजकीय प्राथमिक पाठशाला धैनी में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया डॉक्टर संदीप सिंह (भूमति)की अध्यक्षता में किया गया।

इस शिविर में लगभग 40 लोगो के बीपी,शुगर तथा एचबी की जांच की गई।इस दौरान लोगों को गैर संचारी रोग, अनीमिया तथा पौष्टिक आहार की जानकारी भी प्रदान की गई। शिविर में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक देशराज, सीएचओ हेमलता तथा आशा कार्यकर्ता उर्मिला ने भीअपनी सेवायें दी।





