ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज– 24 सितंबर 2025 को प्रदेश पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन के लगभग 30-35 सदस्यों ने पुलिस हेडक्वाटर शिमला में प्रदेश पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की। संगठन के अध्यक्ष और संयोजक धनीराम तनवर की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई।

पेंशनरों ने DGP को लिखित में मांग पत्र सौंपा, जिसमें यह विशेष अनुरोध किया गया कि किसी भी पुलिस पेंशनर के निधन पर साल 2022 के आदेशानुसार उन्हें अंतिम सम्मान देने के लिए गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाए। इसके तहत पुलिस विभाग की ओर से पुष्पचक्र अर्पित किया जाएगा, चादर/शाल सम्मान के रूप में दी जाएगी और पीड़ित परिवार को राहत राशि भी प्रदान की जाएगी।

धनीराम तनवर ने बताया कि जिला सोलन में एसपी द्वारा इस प्रकार का सम्मान पहले से ही प्रदान किया जा रहा है और संगठन इस प्रयास के लिए उनका आभार व्यक्त करता है। साथ ही, पूर्व में एसपी सहबान वेलफेयर ठाकुर भगतसिंह और बिनोद कुमार का सहयोग भी सराहा गया।

पुलिस महानिदेशक ने पेंशनरों की मांग गंभीरता से सुनी और आश्वासन दिया कि अंतिम सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर देने की प्रक्रिया पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को कुछ राहत राशि देने की भी कोशिश की जाएगी। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और थाने के स्टाफ को सख्त हिदायत दी है कि पुलिस पेंशनर का सम्मान पूरी तरह से किया जाए।

धनीराम तनवर ने उम्मीद जताई कि प्रदेश स्तर पर इस आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि रिटायर होने के बाद सभी पुलिस पेंशनरों को यह सम्मान मिल सके।


