ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- प्रदेश नंबरदार संघ अर्की की बैठक पंचायत सभागार दाड़लाघाट में आयोजित की गई, जिसमें अर्की तहसील के 35 नंबरदारों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रधान जगत राम तनवर ने की।

बैठक में कई प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। प्रमुख प्रस्तावों में संघ को पंजीकृत करने के लिए प्रपत्र और बायलॉज (संघ का संविधान) तैयार करना शामिल था। इसके साथ ही पंजीकरण के लिए आवश्यक अन्य कागजात भी तैयार किए गए। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि दाड़लाघाट उप तहसील के नंबरदारों का मानदेय लगभग आठ से नौ महीनों से नहीं मिला है।

इस संबंध में एसडीएम अर्की को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रबंधन पर भी विचार-विमर्श किया गया। सभी नंबरदारों से अनुरोध किया गया कि वे सरकार द्वारा जारी आदेशों का पालन करें और क्षेत्र में हुए नुकसान की सही रिपोर्ट प्रशासन को प्रदान करें। साथ ही सरकार से यह भी अनुरोध किया गया कि प्रभावितों को नुकसान के अनुसार शीघ्र सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। बैठक में भीम सिंह चौहान, मोहनलाल, नंदलाल, राकेश, अर्की संघ सचिव अनीता शर्मा, चेतराम, गोविंद दास, श्याम लाल, ललित सेन और अन्य उपस्थित रहे।


