ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- पुलिस थाना दाड़लाघाट के तहत ग्याणा में पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी दाड़लाघाट अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्याणा स्कूल के पास एक व्यक्ति अपने खोखे/ढाबे में अवैध शराब बेचने का कारोबार करता है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खोखे की तलाशी गवाहों की मौजूदगी में ली गई। तलाशी के दौरान एक सफेद बोरे में 12 बोतलें शराब मार्का संतरा, प्रत्येक 750 एमएल सेल इन एचपी बरामद हुईं। पूछताछ में उक्त व्यक्ति शराब रखने व बेचने के लिए कोई परमिट या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। ऐसे में पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 39(1)ए आबकारी व कराधान एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है।



