दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो- अर्की में 16 से 18 सितंबर तक होने वाले राज्य स्तरीय सायर उत्सव में सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भाग लेने वाले कलाकारों का चयन उपमंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय, अर्की में 09 से 11 सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा।

मेला अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी (नागरिक) अर्की निशांत तोमर ने बताया कि ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों को बाद में दूरभाष के जरिए सूचित किया जाएगा।




