आपदा प्रभावित परिवारों की मदद को उत्सव से जोड़ा जाए, यही सच्ची सेवा होगी।
दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो- राजपरिवार अर्की की पुत्रवधु एवं समाज सेविका मयूराक्षी सिंह ने राज्य स्तरीय सायर उत्सव 2025 को मानवता और सेवा से जोड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने अपील की है कि इस वर्ष होने वाले मेले को “चैरिटी शो” घोषित किया जाए और इससे प्राप्त समस्त आय हिमाचल आपदा राहत कोष में दी जाए।

मयूराक्षी सिंह ने कहा कि हिमाचल इस समय आपदा की मार झेल रहा है और ऐसे में हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हो। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों, आयोजकों और सहयोगियों से निवेदन किया कि इस बार का उत्सव केवल आनंद तक सीमित न रहकर सेवा और सहयोग का प्रतीक बने।

उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल आपदा प्रभावित परिवारों को राहत देने का माध्यम होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी यह संदेश देगा कि हिमाचल की मिट्टी हमें जोड़ती है और कठिन परिस्थितियों में हम सब एकजुट खड़े होते हैं।

मयूराक्षी सिंह ने सभी लोगों से आग्रह किया कि इस बार सायर उत्सव को “मानवता का उत्सव” बनाएं।

