दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो- सोलन थाना सदर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग छह लाख रुपये की राशि भी बरामद की है।

मामला 27 अगस्त 2025 का है, जब कोटला निवासी दलीप कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि छह अगस्त को उन्हें टेलीग्राम पर अनामिका नाम से मैसेज आया। इसमें बताया गया कि Priceline.com Hotel & Properties के रिव्यू का काम करने से प्रतिदिन 1500 से 1800 रुपये तक की कमाई हो सकती है। काम पूरा करने के लिए 60 ऑर्डर करने होते थे। शुरू में काम सामान्य लग रहा था और उन्हें पैसे भी मिलते रहे।

19 अगस्त को उन्हें प्रीमियम ऑर्डर के नाम पर अलग-अलग खातों में पैसे डालने के लिए कहा गया। शुरू में रकम कम थी लेकिन 27 अगस्त तक राशि काफी बढ़ गई। अपनी जमा राशि को बचाने के लिए उन्होंने पैसे भेजने शुरू कर दिए और अलग-अलग खातों में करीब 12 लाख रुपये डाल दिए। इसके बाद उन्हें शक हुआ कि उनके साथ ऑनलाइन ठगी हो रही है।

शिकायत पर सदर थाना सोलन में एफआईआर दर्ज की गई और साइबर सेल को जांच सौंपी गई। जांच के दौरान बैंक ट्रांजेक्शन, संदिग्ध खातों की जानकारी और मोबाइल नंबरों का गहन विश्लेषण किया गया। जांच में सामने आया कि यह ठगी उत्तराखंड के सितारगंज और नानकमत्ता क्षेत्र से की जा रही थी, जो नेपाल सीमा से सटा हुआ इलाका है।

पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर राज सिंह निवासी इस्लामनगर तहसील नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर और पूजा निवासी सितारगंज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता द्वारा भेजी गई रकम को आरोपियों ने अलग-अलग बैंक खातों में घुमाकर फिर चेक के माध्यम से निकाला था। पुलिस ने अब तक छह लाख रुपये की राशि बरामद कर ली है।
दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और मामले की आगे जांच की जा रही है।

