दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो – उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत प्लानिया के अंतर्गत शीलडू में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर मुक्ता रस्तोगी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

शिविर में सिविल अस्पताल अर्की के एचआईवी काउंसलिंग एवं टेस्टिंग सेवाओं के काउंसलर डॉ. विजय कुमार शांडिल ने एचआईवी/एड्स, तपेदिक (टीबी), यौन संचारित रोग (एसटीआई), हेपेटाइटिस-बी, हेपेटाइटिस-सी, आंखों व कानों की देखभाल पर विस्तृत जानकारी दी।

डॉ. शांडिल ने बताया कि समय पर जांच और उचित उपचार से एचआईवी/एड्स व टीबी जैसी गंभीर बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एसटीआई का समय पर इलाज न करवाने से गंभीर जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं। वहीं, हेपेटाइटिस-बी और सी जिगर को प्रभावित करते हैं, जिनसे बचाव के लिए टीकाकरण और आवश्यक सावधानियां बेहद जरूरी हैं।
उन्होंने प्रतिभागियों को मोबाइल फोन के अत्यधिक प्रयोग, तेज आवाजों के प्रभाव और धूल-धूप से बचाव के उपायों पर भी जागरूक किया।

शिविर में कुल 42 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न पूछे। विशेषज्ञ ने उनके सभी सवालों का समाधान प्रस्तुत किया। डॉ. शांडिल ने कहा कि ऐसे जागरूकता शिविर लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव की जानकारी देकर समाज को स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।



