दैनिक हिमाचल न्यूज- थाना अर्की पुलिस ने एक युवक को चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसआईयू सोलन के मुख्य आरक्षी हीरा सिंह गश्त और सुराग बुरारी के दौरान गलोग के पास मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक युवक जो हलोग-धामी क्षेत्र से सम्बन्ध रखता है, चिट्टा लेकर घूम रहा है और इसे बेचने की फिराक में है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने खनलग-मांझु की ओर कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को रोका। पूछताछ में उसने अपना नाम उमादत्त शर्मा उर्फ अनु बताया। तलाशी के दौरान उसके कैरी बैग से काले रंग के प्लास्टिक लिफाफे में हल्के भूरे रंग का डलीनुमा पदार्थ बरामद हुआ। डिजिटल तराजू पर तोलने पर यह पदार्थ चिट्टा (हेरोइन) निकला, जिसका कुल वजन 7.45 ग्राम पाया गया।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर थाना अर्की में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

