दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो- सिविल अस्पताल अर्की में बीएमओ डॉ. मुक्ता रस्तोगी के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं के लिए नेत्र देखभाल पखवाड़ा के तहत जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। एचआईवी काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सर्विसेज के काउंसलर डॉ. विजय कुमार शांडिल ने आशाओं को आँखों की देखभाल, सामान्य नेत्र रोगों की पहचान और बचाव के उपाय बताए। उन्होंने समय पर जांच और शुरुआती लक्षणों की अनदेखी न करने पर बल दिया।

कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओ को जल जीवन मिशन के तहत फील्ड टेस्टिंग किट वितरित की गईं और जल नमूनों में क्लोरीन व पीएच मान की जांच का प्रशिक्षण दिया गया। डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने कहा कि आशाएं अपने क्षेत्रों में जल गुणवत्ता की निगरानी कर समुदाय को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने में अहम योगदान दें।

इस मौके पर सुपरवाइजर लीला दत्त गर्ग, भूषण वर्मा, जल शक्ति विभाग से गोपाल चौधरी, जयदेव और जिला प्रवक्ता सपना मौजूद रहे। कुल 51 आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया।



