ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत पलोग के अंतर्गत युवक मंडल घ्याणा ने समाजसेवी प्रकाश चंद शर्मा की अध्यक्षता में पौधारोपण किया। इस दौरान सहजन, शमी, आम, जामुन, उमरो, पपलाखो, आम, पथरचट और बेलपत्र सहित विभिन्न पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर युवक मंडल के प्रधान भारतेंदु शर्मा, विशाल शर्मा, मनोज शर्मा, दिनेश शर्मा, यशवंत शर्मा, सूर्यांश और पियूष मौजूद रहे।

पर्यावरण को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से किया गया यह पौधारोपण अभियान ग्रामीणों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी से संपन्न हुआ। समाजसेवी प्रकाश चंद शर्मा पिछले कई वर्षों से युवाओं और ग्रामीणों को साथ लेकर निस्वार्थ भाव से यह कार्य कर रहे हैं।


