ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- विद्युत उपमण्डल अर्की के अधीन आने वाले क्षेत्रों में 11 के.वी. हाई टेंशन लाइन के रखरखाव कार्य के चलते आगामी सप्ताह के दौरान विभिन्न तिथियों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ई. नीरज कुमार कतना ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित कार्यों के कारण सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

किस गांव में किस दिन रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
4 अगस्त: घनागुघाट टेपिंग के अंतर्गत — घनागुघाट, छिब्बर, ध्यानपूर, कलाहरन, मांडी व आसपास के क्षेत्र।
5 अगस्त: दीदू टेपिंग के अंतर्गत — वाहवां, ताल, बपडोण, शेरपूर, मोहल, बणिया देवी, खेरघाटी, दीदू व आसपास के क्षेत्र।
6 अगस्त: सरोन, चथड़याणा, डी.सी.एम. मॉडल स्कूल व आसपास के क्षेत्र।
7 अगस्त: बखालग, सेरी, सरोग, ल्वाह व आसपास के क्षेत्र।
8 अगस्त: कोटली, फाँवा, दसल, चम्यावल समोत्ती व आसपास के क्षेत्र।
9 अगस्त: मधुवन, कड्याह, घुमारी, जालपाघाटी व आसपास के क्षेत्र।
सहायक अभियंता ई. नीरज कुमार कतना ने बताया कि उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे इस अवधि के दौरान सहयोग प्रदान करें ताकि मेंटेनेंस कार्य समय पर व सुरक्षित ढंग से पूर्ण किए जा सकें।






