ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज- विकास खंड सोलन की पट्टा बरावरी पंचायत के पेंशनर्ज कार्यालय में प्रदेश कोली समाज के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष एवं पेंशनर्ज कल्याण संघ इकाई कुनिहार के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह का 80वां जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पट्टा बरावरी-हरिपुर तथा कुनिहार यूनिट के पेंशनर्स ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि जगदीश सिंह का पैतृक गांव पट्टा बरावरी पंचायत का पन्याली गांव है, जहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में जिला मीडिया प्रभारी, पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन, डीडी कश्यप ने जगदीश सिंह का स्वागत किया तथा उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। उपस्थित पेंशनर साथियों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

अपने 80वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जगदीश सिंह ने सहयोगियों के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए 50 औषधीय एवं फलदार पौधे रोपित किए। इनमें आंवला, बांस, भेड़ा, दाड्डू, जामुन सहित कई पौधे शामिल रहे। पौधरोपण उपरांत जगदीश सिंह ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया और उनके लिए भोजन की व्यवस्था भी की।

इस अवसर पर रूपेंद्र कौशल (सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता, विद्युत बोर्ड), रामनाथ कश्यप (अध्यक्ष जिला कोली समाज), जगदीश गर्ग (अध्यक्ष पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन पट्टा बरावरी-हरिपुर यूनिट), ग्राम पंचायत पट्टा बरावरी के प्रधान हरीश कौशल, रमेश गर्ग, परमानंद गर्ग, दौलत राम, ख्याली राम कश्यप, प्रेमचंद कश्यप (कोषाध्यक्ष), ख्यालीराम कौंडल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने जगदीश सिंह के सामाजिक योगदान और प्रेरणादायक जीवन की सराहना की और उनके दीर्घ, स्वस्थ एवं सक्रिय जीवन की कामना की।



