ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत पलोग के तहत मांजू-कुनिहार सड़क पर सोमवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के चलते मांजू गांव के समीप भूस्खलन की घटना हुई। भूस्खलन से एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। इस कारण वाहनों की आवाजाही रुक गई और पैदल चलना भी खतरनाक हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन मौके पर भेजी और गिरे हुए पेड़ को हटाकर मार्ग को बहाल कर दिया गया ।

अब छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है, लेकिन यहां अभी भी रिहायशी मकान को खतरा बना हुआ है। भूस्खलन स्थल के ठीक ऊपर पवन चौहान का रिहायशी मकान है, जिसकी जमीन में दरारें आ गई हैं।

इससे मकान पर भूस्खलन का सीधा खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क पहले से ही खराब हालत में है। पिछले कुछ समय से भूमि कटाव के चलते सड़क का बड़ा हिस्सा टूट चुका है, जिससे बसों सहित बड़े वाहनों की आवाजाही पहले ही बंद थी।

यात्रियों को लगभग तीन किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य मार्ग या बस तक पहुंचना पड़ रहा है। स्थानीय पंचायत द्वारा पवन चौहान के मकान के पास हाल ही में पक्का रास्ता भी बनाया गया था, लेकिन उसका कुछ हिस्सा भी भूस्खलन से टूट गया है।

पूर्व प्रधान योगेश चौहान, धर्म सिंह, मोहन सिंह, रमेश चंद, देवेंद्र शर्मा, प्रेम लाल,देवराज,कृष्णचंद, पवन चौहान, टेक चंद सहित अन्य ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से सड़क की स्थायी मरम्मत और मकान की सुरक्षा को लेकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
पूर्व प्रधान योगेश चौहान द्वारा हल्का पटवारी राधाकृष्ण शर्मा को भी सूचना दी गई, जिसके बाद पटवारी मौके पर पहुंचे और प्रशासन की ओर से पवन चौहान को तिरपाल उपलब्ध करवाया गया ताकि भूमि कटाव वाले क्षेत्र को ढका जा सके। उन्होंने इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।

लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता कृष्ण कांत चौहान ने बताया कि वे स्वयं भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे और सड़क की स्थायी बहाली के साथ-साथ प्रभावित रिहायशी क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे।




