कोटशेरा कॉलेज के छात्रों का मैराथन में शानदार प्रदर्शन, पहले तीन स्थान किए अपने नाम

रेड रिबन यूथ फेस्ट के तहत समरहिल तक हुई दौड़, जतिन ने जीता स्वर्ण पदक।।


ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, चौड़ा मैदान (कोटशेरा), शिमला के छात्रों ने “रेड रिबन यूथ फेस्ट, शिमला” के अंतर्गत आयोजित मैराथन दौड़ में शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया। हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शिमला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस पांच किलोमीटर लंबी दौड़ का आयोजन चौड़ा मैदान से समरहिल तक किया गया।

इस मैराथन में कोटशेरा कॉलेज के तीन छात्रों — जतिन, राम किशन और राम रूप ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्र जतिन ने प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. विनोद कुमार (शारीरिक शिक्षा विभाग) और डॉ. आस्था ठाकुर (गणित विभाग) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौड़ में कॉलेज की दो छात्राओं ने भी भाग लिया और सभी प्रतिभागियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना, स्वास्थ्य जागरूकता और समग्र विकास को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने युवाओं से एड्स एवं एचआईवी के प्रति सही जानकारी रखने और सतर्क रहने का आग्रह भी किया।

इस अवसर पर डॉ. पी.डी. कौशल (डीन स्टूडेंट वेलफेयर), डॉ. राकेश शर्मा (संयोजक, अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ) तथा डॉ. नीना (संयोजक, रेड रिबन क्लब) ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page