ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज— राजकीय प्राथमिक पाठशाला जलाना के छात्र शिवांश चौहान ने हिमाचल प्रदेश सरकार की स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप योजना के तहत आयोजित परीक्षा में सोलन जिला स्तर पर तीसरा स्थान हासिल कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

यह परीक्षा वर्ष 2025 में पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए एनसीईआरटी सोलन द्वारा आयोजित की गई थी। चयनित छात्रों को इस योजना के अंतर्गत छठी कक्षा में 48,000, सातवीं कक्षा में 60,000 और आठवीं कक्षा में 72,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

विद्यालय की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान सीमा देवी सहित समिति के अन्य सदस्यों ने अध्यापकों को बधाई दी है और छात्र शिवांश की सफलता पर प्रसन्नता जताई है। स्कूल की मुख्याध्यापिका अनिता कंवर ने भी छात्र की मेहनत और अध्यापकों के मार्गदर्शन को इस सफलता का श्रेय दिया है।





