आशीष गुप्ता//दैनिक हिमाचल न्यूज– अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी को मज़बूत करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांगल में 6 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले समत्याड़ी से बोई सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास व 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र संपर्क मार्ग का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। संजय अवस्थी ने कहा कि सड़कें विकास की जीवन रेखा हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में सड़कें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि सड़कें व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देती हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी में बढ़ौतरी होती है। उन्होंने कहा कि सड़कें न केवल आर्थिक विकास और सामाजिक एकीकरण में सहायक बनती है बल्कि नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार करती हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांव-गांव तक बेहतर सम्पर्क सुविधा प्रदान करने के लिए कार्य कर रही है। विधायक ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था मज़बूत बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संवेदनशील नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की गई है।

उन्होंने कहा कि किसानों व पशुपालकों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए गेहूं,मक्की व हल्दी का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है। गाय के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 45 रुपए से बढ़ाकर 51 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस के दूध के मूल्य को 55 रुपए से बढ़ाकर 61 रुपए प्रति लीटर किया गया है। इससे किसान एवं पशुपालक व्यापक तौर पर लाभान्वित होंगे।
संजय अवस्थी ने कहा कि बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार व स्वरोज़गार दिलाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को स्वरोज़गार की ओर अग्रसर करने के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को मत्स्य पालन व कोल्ड स्टोर कार्य आरम्भ करने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने युवाओं से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोज़गार व स्वरोज़गार को बढ़ावा देने वाली तथा जन कल्याण को समर्पित योजनाओं के विषय में ग्राम स्तर तक लोगों को अवगत करवाएं। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को देवधान में चयनित भूमि पर विश्राम गृह के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विश्राम गृह के निर्माण कार्य के लिए 2.25 करोड़ रुपए की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। विधायक ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत मांगल के कंधर में मियावाकी पद्धति से खैर का पौधा रोपित कर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया।

पौधरोपण कार्यक्रम में स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगल के मोनाल क्लब, स्काउट एंड गाइड,राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र व छात्राओं और महिला मंडल समत्याडी की महिलाओं ने भाग लिया।
उन्होंने महिला मण्डल बागा,कोल,सनहाली,कंधर,समत्याड़ी,ननिहास,बैरल,स्कोर,भलग,करोग को सामान क्रय करने के लिए 11-11 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने युवक मण्डल कोल को क्रिकेट किट देने की घोषणा भी की। संजय अवस्थी ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं भी सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मांगल की प्रधान उर्मिला देवी,ग्राम पंचायत मांगल के उप प्रधान सीता राम,ग्राम पंचायत मांगल के पूर्व प्रधान नाथूराम चौहान,बी.डी.सी. सदस्य बनीता देवी,बाघल लैंड लूजर सोसाइटी के प्रधान जगदीश ठाकुर,चौहान कृष्णा,वनमण्डलाधिकारी कुनिहार राज कुमार,खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार तन्मय कंवर,विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता संदीप शर्मा,लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेश शर्मा व सहायक अभियंता बलीराम कश्यप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व स्थानीय पंचायतों के ग्रामीण उपस्थित थे।





