ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – लक्ष्य शिक्षा संस्थान मंज्याट में चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दूसरे सेमेस्टर के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर माहौल को भावनात्मक और यादगार बना दिया।

कार्यक्रम में फैयरवेल मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। दुष्यंत को मिस्टर फेयरवेल 2025, अंजलि को मिस फेयरवेल, आकाशदीप को मिस्टर पर्सनालिटी और सबा चौधरी को मिस पर्सनालिटी के खिताब से नवाजा गया।

तीसरे सेमेस्टर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया। अजय ने प्रथम स्थान, अंजलि ने द्वितीय और आकृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समारोह की अध्यक्षता डॉ. पी.एल. गुप्ता ने की। इस मौके पर डॉ. कुसुम गुप्ता और संस्थान के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।


