ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- विकास खंड सोलन की पट्टा बराबरी पंचायत स्थित बांके बिहारी मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण कथा का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ जारी है। कथा वाचन परम श्रद्धा आचार्य हरि महाराज द्वारा किया जा रहा है।

कथा के दौरान हरि महाराज भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण, बाल लीलाओं और कंस वध से जुड़े प्रसंगों का प्रेरणादायक वर्णन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार कंस ने देवकी और वासुदेव को कारागार में बंद कर दिया और देवकी की सात संतानों को मार डाला।

जब श्रीकृष्ण का जन्म हुआ, तो वासुदेव उन्हें गोकुल में यशोदा मैया के घर छोड़ आए और उनकी जगह कन्या को कारागार में रखा गया। जैसे ही कंस ने कन्या को मारने का प्रयास किया, वह देवी दुर्गा के रूप में प्रकट होकर कंस को चेतावनी देकर अंतर्धान हो गई।

श्रद्धालु भारी संख्या में प्रतिदिन कथा स्थल पर पहुंच रहे हैं और श्रीकृष्ण की लीलाओं का श्रवण कर रहे हैं। मंदिर परिसर भक्ति और उत्साह से सराबोर है।

