ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हिमाचल से पंजाब जा रहा एक परिवार गूगल मैप पर दिखाई गई शॉर्टकट राह का भरोसा करना इतना महंगा पड़ गया कि चार जिंदगियां मौत के मुंह में पहुंच गईं। मामला ऊना जिला के दभोटा क्षेत्र का है, जहां टूटा हुआ पुल गूगल मैप पर सक्रिय होने के चलते एक कार सीधे उफनती स्वां नदी में जा घुसी।

बताया जा रहा है कि यह परिवार गाड़ी से हिमाचल से पंजाब की ओर जा रहा था, और गूगल मैप ने उन्हें दभोटा के पास शॉर्टकट रास्ते से नदी के किनारे ले जाया। पुल पहले से टूटा हुआ था और क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जैसे ही कार नदी पार करने लगी, तेज बहाव ने उसे तिनके की तरह बहा दिया। कार कई मीटर दूर तक बहती चली गई।

स्थानीय लोगों ने समय पर सूझबूझ दिखाते हुए रेस्क्यू कर चारों लोगों को कार से सुरक्षित बाहर निकाला, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार यह पुल पिछले दो वर्षों से क्षतिग्रस्त है, जिसकी मरम्मत अब तक नहीं हो पाई है। गूगल मैप पर इस टूटी सड़क और पुल का दिखना भी हादसे की बड़ी वजह बना।
अब सवाल यह उठता है कि ऐसे खतरनाक और जर्जर रास्तों की जानकारी गूगल जैसे प्लेटफॉर्म पर क्यों अपडेट नहीं की जाती, और प्रशासन इस टूटी पुलिया की अनदेखी कब तक करता रहेगा?

