ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(अर्की) स्वास्थ्य विभाग सोसाइटी एनएचएम संघ हिमाचल प्रदेश के आह्वान पर ब्लॉक अर्की में सभी एनएचएम के तहत कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर काम शुरू कर दिया है।यह सिलसिला 1 तारीख तक चलेगा।अगर तब तक सरकार कोई निर्णय रेगुलेशन व रेगुलर पे स्केल नहीं होता है तो 2 तारीख से संघ के बैनर तले कर्मचारी ब्लॉक में पूरा दिन बाहर बैठेंगे और 3 तारीख से पेन डाउन स्ट्राइक शुरू कर दी जाएगी और यह तब तक चलेगी जब तक सरकार कोई सकारात्मक अधिसूचना नहीं लाती है।इनमें सभी सोसायटी के कर्मचारी भाग ले रहे हैं जिसमें पीटीबी,एड्स,लेपरसि, एनएचएम है।मुख्य सलाहकार देशराज ने कहा कि प्रदेश में सर्व शिक्षा अधिनियम जोकि स्टेट एजुकेशनल सोसाइटी है इसके तहत कर्मचारियों को नियमित कर दिया गया है,बल्कि स्टेट हेल्थ सोसाइटी जिसमें कार्य करते हुए कर्मचारियों को लगभग 26 साल हो रहा है।उनको आंदोलन करना पड़ रहा है।यह सरकार के गलत खामियों को दर्शाता है।इस दौरान सुधीर,विजय,हेमंत,कुलभूषण,मनीष,डॉक्टर दीपिका,डॉक्टर संतोष उपस्थित रहे।