ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत साई में हनुमान मंदिर की स्थापना हेतु भूमि पूजन प्रधान ग्राम पंचायत हरिराम वर्मा एवं अन्य ग्राम वासियों सहित हुड्डू नाला में किया गया । बता दें कि ग्राम पंचायत साईं में लगभग एक माह पूर्व एक ट्रक दुर्घटना हुई थी जिसमें सवार चालक व परिचालक दोनों की मृत्यु हो गई थी । जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत साई के प्रधान ने बताया कि यहां एक किलोमीटर का भाग जिसमें पिछले लगभग 15 वर्षों में करीब 30 से 40 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं ।
जिसमें सभी प्रकार के वाहन (कार, स्कूटर, बाइक, ट्रक एवं महिंद्रा पिकअप ऐसे वाहन अकसर इस नाले में गिर जाते हैं और यह क्षेत्र थोड़ा सड़क में तंग भी है । जिसके कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है, जिसे दूर करने हेतु ग्राम पंचायत साईं के सभी लोगों द्वारा आपसी सहयोग से इस स्थान पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करने एवं मंदिर निर्माण करने हेतु भूमि पूजन किया गया । इस अवसर पर हरिराम वर्मा प्रधान ग्राम पंचायत साई, कमलेश भारद्वाज, नरेश ठाकुर,राकेश महंत,जगदीश भारद्वाज,लेख राम वार्ड सदस्य,कुशाग्र ठाकुर,प्रद्युमन ठाकुर,रणजीत ठाकुर एवं अन्य लोग मौजूद रहे ।