ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) ग्राम पंचायत नवगांव में खुले में घूम रहे बेसहारा गौवश को आश्रय प्रदान करने के लिए बेसहारा पशुओं को एकत्रित करके गोपाल गौ सदन जघाणा डुमेंहर रवाना किया।पंचायत प्रधान कृष्ण देव गौतम के नेतृत्व में स्थानीय पशुपालन विभाग व ग्रामीणों के सहयोग से बेसहारा गौ वंश को पकड़ कर गोपाल गौ सदन जघाणा डुमेंहर भेजा गया।इस दौरान 4 बेसहारा गो वंश को एकत्रित करके गोपाल गौ सदन जघाणा डुमेंहर स्थानातरित किया।इस मौके पर पंचायत प्रधान कृष्ण देव गौतम,पंचायत सदस्य वीना देवी,नीम चंद,लाल चंद,दिनेश कुमार,भीम दत्त,राजेंद्र कुमार,पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट प्रेम चंद सहित अन्य मौजूद रहे।