ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। प्रातः कालीन सभा में विज्ञान अध्यापिका अंजू शर्मा ने पर्यावरण दिवस का इतिहास तथा इस पर्यावरण का जीवन में हम जाने अनजाने किस प्रकार हम दूषण कर देते हैं।

इस प्रकार के दैनिक जीवन के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत छात्रों अवं अध्यापकों द्वारा रैली में जोशिले एवं जागरूकता भरे नारों से जनजागरण किया गया। छात्रों के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिसमें कनिष्ठ वर्ग भाषण प्रतियोगिता में शिवाजी सदन की लक्षिता द्वितीय तथा लक्ष्मी सदन की अंकिता प्रथम रही। वरिष्ठ वर्ग में कल्पना सदन की चाहत द्वितीय एवं लक्ष्मी सदन की इंदू प्रथम स्थान पर रही। नारा लेखन में शिवाजी सदन का पियुष कनिष्ठ वर्ग में द्वितीय तथा लक्ष्मी सदन की पारुल प्रथम रही। वहीं वरिष्ठ वर्ग में सुभाष सदन की अंकिता द्वितीय तथा लक्ष्मी सदन की कुसुम प्रथम स्थान पर रही।

चित्रकला प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में लक्ष्मी सदन का भुवन द्वितीय एवं कल्पना सदन की मृणाली प्रथम तथा वरिष्ठ वर्ग में लक्ष्मी सदन की निधि द्वितीय स्थान पर एवं लक्ष्मी सदन की आंचल प्रथम स्थान पर रही।
इस प्रकार इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपने सदन का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्साह पूर्वक भाग लिया।अन्त में
विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता ने इस अवसर पर सभी को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया।

उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम अभियान को प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा अपनाने का आह्वान किया । उन्होंने हिमाचल सरकार द्वारा डिपॉज़िट रिफंड योजना के विषय में बताया । साथ ही उन्होंने प्लास्टिक बोतल का प्रतिबंध तथा गाड़ियों में कूड़ादान रखने, विद्यालय से घर जाते तथा किसी भी यात्रा के समय भी प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने की प्रेरणा दी।



