ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों और अध्यापकों ने मिलकर एक जागरूकता रैली निकाली, जो विद्यालय परिसर से आरंभ होकर चौरंटू तक पहुंची। रैली के दौरान छात्रों ने पर्यावरण की सुरक्षा और संवेदनशीलता को लेकर जोरदार नारे लगाए और आमजन को पर्यावरण के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

विद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत नारा लेखन, पेंटिंग, स्लोगन लेखन और प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही, आपदा प्रबंधन के प्रति सजगता बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यालय परिसर में भूकंप जैसी आपदा से निपटने हेतु एक मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया, जिससे छात्रों को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित निर्णय लेने की प्रेरणा मिली।

इन प्रतियोगिताओं में भारत स्काउट एंड गाइड, यूथ एंड इको क्लब और जूनियर रेड क्रॉस क्लब के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय की मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, क्योंकि ये न केवल उनकी प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उनमें सामाजिक और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व की भावना भी जागृत करते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ सक्रिय रूप से उपस्थित रहा और कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। विद्यालय में आयोजित यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ, जिसे क्षेत्रवासियों ने भी खूब सराहा।




