ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों व स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था।

इस अवसर पर विद्यालय की एनएसएस इकाई, स्काउट एंड गाइड तथा इको क्लब और एनसीसी के छात्रों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में छात्रों ने “प्लास्टिक हटाओ, धरती बचाओ” जैसे नारे लगाते हुए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पेड़ लगाएं, प्लास्टिक का उपयोग कम करें और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने विचारों और रचनात्मकता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापकगण भी उपस्थित रहे और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी स्टाफ सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।





