ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला शेरपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता” के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण को लेकर विद्यार्थियों और समुदाय को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण पर निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें उन्होंने अपने विचारों के माध्यम से धरती को बचाने की अपील की। साथ ही, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने रंग-बिरंगे चित्रों के माध्यम से पर्यावरण से जुड़े संदेश प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर वक्ताओं ने प्लास्टिक और पॉलिथीन के उपयोग को बंद करने, कपड़े या कागज से बने थैलों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने, जल और ऊर्जा संरक्षण तथा वृक्षारोपण की आवश्यकता पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि हर व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और जल स्रोतों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
कार्यक्रम में पाठशाला प्रभारी दीपा चौहान, अध्यापक जोगिंदर ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा भारती तथा सदस्या लता कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सभी ने छात्रों की रचनात्मक प्रस्तुतियों की सराहना की और इस प्रकार के आयोजनों को समाज में सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम बताया।






