ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने की।

इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए,जिनमें विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। सतलुज सदन की कोऑर्डिनेटर नीलम शुक्ला ने विद्यार्थियों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से मुंह और फेफड़ों का कैंसर होता है और यह मानसिक और शारीरिक रूप से भी कमजोर बनाता है।

सतलुज सदन की छात्रा अंजलि सहगल ने भी तंबाकू निषेध दिवस के ऊपर विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी संतोष कुमारी बट्टू व सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एनएसएस के स्वयंसेवियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए धुंदन बाजार तक जागरूकता रैली निकाली। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर की और सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे नशे से दूर रहने के लिए प्रण लें। सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के नशों से दूर रहने की शपथ ली। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।





