ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत डोलंग खेल मैदान डुमैहर में आयोजित डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग का शानदार समापन हो गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन बीडीओ कुनिहार कंवर तन्मय सिंह द्वारा किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के खिलाड़ियों में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला हिमाचल पुलिस और वन विभाग के मध्य खेला गया। 15 ओवरों के इस रोमांचक मुकाबले में हिमाचल पुलिस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 171 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वन विभाग की टीम निर्धारित ओवरों में केवल 115 रन ही बना सकी। इस प्रकार हिमाचल पुलिस की टीम विजेता बनी, जबकि वन विभाग की टीम उपविजेता रही।

समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीडीओ तन्मय सिंह, दोनों टीमों के खिलाड़ी, बीडीओ कार्यालय के कर्मचारी और विभिन्न पंचायतों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और इसे विभागीय कर्मचारियों के बीच सकारात्मक ऊर्जा और सौहार्द बढ़ाने वाला कदम बताया।





