ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसन्तपुर के विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम इस वर्ष शत-प्रतिशत रहा, जिससे विद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल है।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ प्रवक्ता राजनीति विज्ञान लेखराम पंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और अधिकांश ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए।
छात्रा सपना ने 500 में से 460 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। यामिनी ठाकुर ने 457 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि निशांत तनवर ने 438 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रधानाचार्य राम रत्न बंगा ने इस सफलता के लिए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है।

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ललित कुमार व विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।





