ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- हिमाचल पेंशनर्ज फैडरेशन अर्की इकाई की बैठक इकाई अध्यक्ष मदन लाल गर्ग की अध्यक्ष्ता में हुई !

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयनंद शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे ! जानकारी देते हुए प्रैस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम फैडरेशन के सदस्य हरी सिंह ठाकुर,देवेंद्र कुमार, दुर्गाराम की धर्मपत्नी, पैंशनर साथी धनीराम रघुवंशी के निधन तथा पहलगाम में उग्रवादियों द्धारा मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर शोक प्रकट किया गया ! बैठक में वर्ष 2016 के बाद सेवा निवृत्त हुए पैंशनरों की बकाया राशि का भुगतान करने,पैंशनरों के पिछले वर्षों से लंबित पड़े मैडिकल बिलों की अदायगी करने तथा लंबित महंगाई भत्ते की किश्तों का एक मुश्त भुगतान करने की मांग की गई !

इस अवसर पर गोपाल गुप्ता,श्याम गुप्ता,लीला शंकर शर्मा,प्रकाश गुप्ता,मदनलाल शर्मा,सूरतराम पाल,श्याम लाल पाल,सुंदर राम,धनी राम चौहान,किशोरी लाल शर्मा,रतन सिंह कंवर,रमेश वर्मा,लेखराम शर्मा,देवेंद्र गुप्ता,राजेश गुप्ता,नवनीत गुप्ता,दौलत राम वर्मा,धर्मदत्त,जीतराम पाल आदि सदस्य उपस्थित रहे ! प्रेस सचिव ने बताया कि आगामी बैठक अगले माह की नौ तारीख को होगी !

