अर्की में मातृशक्ति अभिनंदन समारोह आयोजित, विधायक संजय अवस्थी ने महिला सशक्तिकरण को बताया सरकार की प्राथमिकता

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – अर्की मुख्यालय स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में परिवर्तन संस्था द्वारा मातृशक्ति अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रचना गुप्ता विशिष्ट अतिथि रहीं।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में महिलाओं को समाज के हर क्षेत्र में समान अधिकार और अवसर प्रदान करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में कोई बाधा न आए।

विधायक ने कहा कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2026 के बीच 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली प्रत्येक बेटी को योजना का लाभ मिलेगा। घरेलू सहायिकाओं को भी 1 जून 2025 से इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना व शगुन योजना के माध्यम से हजारों बेटियों को करोड़ों रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत परिवार नियोजन अपनाने वाली महिलाओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 35 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी गई है। महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट की शुरुआत की गई है, जिससे उन्हें अपने उत्पादों को व्यापक बाजार मिल सके। अर्की क्षेत्र में भी इस सुविधा को विस्तार देने का प्रयास जारी है।

विधायक ने कहा कि हिमाचल भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निराश्रित, एकल व दिव्यांग महिलाओं को आवास निर्माण के लिए 3 लाख रुपये तक की सहायता दी जा रही है। साथ ही इंदिरा गांधी सुख सुरक्षा योजना के अंतर्गत एकल, तलाकशुदा व पति द्वारा छोड़ी गई महिलाओं के बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए प्रति बच्चा 1,000 रुपये की सहायता सरकार दे रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 13 सखी निवासों की स्थापना के लिए 132 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है ताकि कामकाजी महिलाओं को आवास सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। हिमाचल विकास प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को मिलने वाली राशि 25 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है। उन्होंने परिवर्तन संस्था को भी इस योजना का पात्र बताते हुए इसका लाभ उठाने की सलाह दी।

विधायक संजय अवस्थी ने इस अवसर पर संस्था को 21 हजार रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा भी की।

विशिष्ट अतिथि डॉ. रचना गुप्ता ने कहा कि परिवर्तन संस्था समाज में नारी शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि एक सुशिक्षित नारी ही सुशिक्षित समाज की नींव रख सकती है। वे स्वयं पत्रकारिता और लेखन के माध्यम से नारी उत्थान के विषयों पर कार्य कर रही हैं और उन्हें विश्वास है कि समाज के सहयोग से इस दिशा में बड़े बदलाव संभव हैं।

इस अवसर पर विधायक संजय अवस्थी और डॉ. रचना गुप्ता ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और स्थानीय उत्पादों में रुचि दिखाई। कार्यक्रम में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:

चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की के छात्र सौम्य शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शुभम को द्वितीय और फरहान को तृतीय स्थान मिला।

नारा लेखन प्रतियोगिता में शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्रा तनवी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि पलक को दूसरा और मन्नत को तीसरा स्थान मिला।

व्यंजन प्रतियोगिता में आंगनवाड़ी केंद्र कुनिहार की टीम ने अपनी पाक कला से सभी को प्रभावित करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। जय भारती संगठन हाटकोट को दूसरा और श्री राधे कृष्ण स्वयं सहायता समूह को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

गायन प्रतियोगिता में मधुर आवाज़ से मंत्रमुग्ध कर देने वाली मधु ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आंगनवाड़ी वृत्त-1 की प्रतिभागी द्वितीय तथा हाटकोट की गायिका तृतीय स्थान पर रहीं।

नृत्य प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए निशा देवी ने प्रथम स्थान पाया, चेतना देवी द्वितीय स्थान पर रहीं और आंगनवाड़ी वृत्त-2 की प्रतिभागी को तृतीय स्थान मिला।

समारोह में ये रहे मौजूद:

इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, उपाध्यक्ष पदम कौशल, पार्षदगण, नगर पंचायत अर्की की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, बाघल लैंड लूजर सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, ग्राम पंचायत कोटली के उप प्रधान जय प्रकाश ठाकुर, ग्राम पंचायत शहरोल के पूर्व प्रधान रोशन बंसल, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कपिल ठाकुर, हेमलता गौतम, सुरेन्द्र पाठक, परिवर्तन संस्था के प्रधान तारा चंद, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, संदीप उपाध्याय, निर्णायक मण्डल के सदस्य प्रो. संदीप गुप्ता, अरूणा गुप्ता, विकास राणा तथा भावना पंवर, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।
समारोह का समापन सम्मान समारोह और राष्ट्रगान के साथ किया गया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page