
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया। इस आम सभा में विद्यालय प्रबंधन समिति के रिक्त पदों के लिए चुनाव हुए। सर्वसम्मति से सुनील कुमार को विद्यालय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा कृष्ण लाल शर्मा,श्यामलाल,प्रेम भगत,मेहर चंद बट्टू,धर्मवीर,जोगिंद्र कुमार,मंजू,हेमा देवी,विमला,दीपिका,निशा,सरिता,ममता और लता देवी कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए।

प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने नई कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी विद्यालय के विकास के लिए सहयोग करेगी। मंच का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता व स्कूल प्रबंधन समिति प्रभारी महेंद्र पाल कौंडल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी स्टाफ सदस्य,विद्यार्थियों के अभिभावक गण और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।








